राम चरण और उपासना 20 जून को बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने थे

आज यानी 30 जून को राम चरण और उपासना की बेटी की नामकरण सेरेमनी थी

कपल्स ने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ झलकियां दिखाई हैं

पोस्ट शेयर करते हुए राम चरण और उपासना ने बेटी के नाम का खुलासा भी किया है

कपल ने अपनी प्रिंसेज का नाम कलिन कारा कोनिडेला रखा है

कपल ने बताया कि ये नाम ललित सहस्रनामम से लिया गया है

इस नाम का मलब ऊर्जा का प्रतीक होता है, जो आध्यात्मिक जागृति लाता है

रामा चरण और उपासना पैरेंट्स बनकर काफी खुश हैं

शादी के 11 साल बाद राम चरण और उपासना के घर में किलकारी गूंजी है

राम चरण और उपासना 14 जून को 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे

Thanks for Reading. UP NEXT

रवि किशन की लाडली हैं सोशल मीडिया स्टार

View next story