एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना 20 जून को बेटी के पेरेंट्स बनें

राम चरण और उपासना ने बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडेला रखा है

अब उन्होंने बेबी गर्ल की नर्सरी की इनसाइड झलक दिखाई है

उपासना की मां के घर पर बनी ये नर्सरी बेहद क्यूट और जंगल थीम पर बनी है

नर्सरी को ग्रे और व्हाइट कलर दिया गया है, साथ ही दुनियाभर से लाए हुए बहुत सारे सॉफ्ट टॉयज से सजाया है

नर्सरी में फॉरेस्ट से इंस्पायर्ड कस्टमाइज्ड वॉलपेपर का इस्तेमाल किया है

नर्सरी में व्हाइट सोफा, पर्दे और कार्पेट भी लगा है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है

बता दें कि उपासना और राम चरण की शादी 14 जून 2012 को हुई थी

दोनों साथ में काफी खुश हैं और कपल गोल्स देते हैं

उपासना अक्सर राम चरण संग रोमांटिक पिक्स शेयर करती रहती है

Thanks for Reading. UP NEXT

रवि किशन पर भड़के मनोज तिवारी

View next story