रकुल प्रीत सिंह को हाल ही में एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया



एयरपोर्ट पर रकुल प्रीत सिंह और प्रज्ञा जायसवाल में शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली



रकुल और प्रज्ञा दोनों ही इस दौरान आपस में बात करती हुई नजर आईं



रकुल प्रीत सिंह व्हाइट ओवर साइज्ड शर्ट और ब्लू डेनिम में काफी स्टनिंग लगीं



रकुल ने व्हाइट स्नीकर्स संग लुक को पूरा किया, साथ ही एक्ट्रेस के नो मेकअप लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा



प्रज्ञा जायसवाल व्हाइट क्रॉप टाप और रिप्ड जींस में काफी ग्लैमरस लगीं



रश्मिका मंदाना भी इसी दौरान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं



रश्मिका ने ब्लैक पैंट और ब्लैक क्रॉप टॉप पहना था



अपने लुक को रश्मिका ने ग्रे लाइनिंग ब्लेजर और ब्लैक कैप के संग पूरा किया था



रश्मिका ने अपने लुक को ब्लैक बेली शूज और नो-मेकअप लुक के संग कंप्लीट किया