निवेदिता चंदेल इन दिनों राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं



निवेदिता चंदेल का जन्म 1989 में 13 जनवरी को हुआ था



निवेदिता ने सतना मध्यप्रदेश के स्थानिय स्कूल से पढ़ाई की



निवेदिता ने उसके बाद Govt. Thakur Ranmat Singh College में एडमिशन लिया



इस कॉलेज से निवेदिता ने मॉस्टर ऑफ कॉमर्स इन फाइनेंस की डिग्री ली



निवेदिता की Nivedita's Fashion And Entertainment Pvt Ltd. नाम से कंपनी भी है



निवेदिता ने 2015 में मिस उत्तर प्रदेश का टाइटल अपने नाम किया था



निवेदिता पढ़ाई के दिनों में स्पोर्ट्स में भी पार्टिसिपेट किया करती थीं



निवेदिता को कई टीवी ऐड में देखा जा चुका है



निवेदिता को यारा, प्यार हो ना जाए और केस बारी जैसे वीडियो एल्बम में देखा जा चुका है