उर्फी जावेद से राजकुमार राव तक ओटीटी प्ले चेंजमेकर्स अवार्ड्स में नजर आए ये सेलेब्स
सभी सेलेब्स ने पर्पल कारपेट पर अपने स्टाइलिश लुक को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें खिंचवाई
सनी लियोन भी इस अवॉर्ड में शिमरी ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन कैरी कर पहुंची
उर्फी जावेद का लुक इस अवॉर्ड में सबसे अनोखा रहा जिसने सभी का ध्यान खींचा
राजकुमार राव इस अवॉर्ड में महरून और ब्लैक सूट कैरी कर पहुंचे
प्रियंका चौधरी भी थाई हाई स्लिट सिल्वर गाउन कैरी कर पहुंची
सयानी गुप्ता येलो गाउन में खूबसूरत लगीं
प्राजक्ता कोली ब्लैक स्टाइलिश वन पीस में खूबसूरत दिखीं
प्रीति झंगियानी का रेड शिमरी बॉडीकॉन गाउन में स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला
कई सेलेब्स ने इस अवॉर्ड में हिस्सा लिया और पैपराजी के सामने पोज दिए