फिल्म इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट वर्ल्ड तक ऐसे कई स्टार्स हैं जो शोबाजी में विश्वास नहीं रखते

इनमें से एक हैं साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी इनका जीवन बेहद साधारण हैं

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया का काफी बड़ा नाम है

लेकिन, धोनी अपनी लाइफ को बहुत सिंप्लिसिटी के साथ जीते हैं

सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज जादूई है

लेकिन, अरिजीत का लाइफस्टाइल काफी सिंपल है

नाना पाटेकर के पास नाम दौलत शौहरत सब है

लेकिन वे सादगी के साथ जिंदगी बिताते हैं

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक फिल्म के करोड़ों चार्ज करते हैं

वहीं, एक्टर का जीने का तौर-तरीका काफी सिंपल है