ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के बाद सबसे लंबी दीवार भारत के कुंभलगढ़ किले में है

Image Source: pinterest

इसे द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: pinterest

इस दीवार की कुल लंबाई कभी 36 किलोमीटर थी

Image Source: pinterest

वर्तमान में यह दीवार करीब 10.8 किलोमीटर तक ही रह गई है

Image Source: pinterest

दीवार की चौड़ाई अलग-अलग जगहों पर 15 से 25 फीट तक है

Image Source: pinterest

इस दीवार पर कभी आठ घोड़े एक साथ दौड़ सकते थे

Image Source: pinterest

दीवार की सुरक्षा के लिए इसमें 24 बुर्ज यानी सुरक्षा टावर बनाए गए थे

Image Source: pinterest

यह दीवार महाराणा कुंभा द्वारा 15वीं सदी में बनवाई गई थी

Image Source: pinterest

दीवार की मजबूती और इतिहास इसे खास बनाते हैं

Image Source: pinterest

कुंभलगढ़ की यह दीवार भारत की शान और विरासत की पहचान है.

Image Source: pinterest