रीति रिवाजों और कल्चर के लिए फेमस है राजस्थान

राजस्थान में कई महल और किले हैं, लेकिन जयपुर का हवा महल काफी प्रसिद्ध है

जानिए हवा महल क्यों इतना फेमस?

कहा जाता है, इस महल को बनवाने वाले सवाई प्रताप सिंह भगवान श्री कृष्ण के बहुत बड़े भक्त थे

उन्होंने मुकुट के आकार का महल बनवाया था

हवा महल की दीवारों पर 953 खिड़कियां हैं

हवा महल में भीषण गर्मी में भी ठंडक रहती है

ये पांच मंजिला इमारत है लेकिन अंदर सीढ़ियां नहीं हैं

महल में जाने के लिए कोई प्रवेश द्वार नहीं है सिटी पैलेस की तरफ से एंट्री होती है.

Thanks for Reading. UP NEXT

किसने बनवाया था जयपुर सिटी पैलेस?

View next story