बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी महिला को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में गिरफ्तार किया

Image Source: youtube

महिला ने अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार की और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया

Image Source: youtube

महिला ने अपना नाम अमायरा और अपने आपको 33 साल का बताया और कहा कि वह बलूचिस्तान के केच जिले की निवासी है

Image Source: lexica

महिला ने दावा किया कि पाकिस्तान लौटने पर उसकी जान को खतरा हो सकता है इसलिए उसने वापस जाने से इंकार कर दिया

Image Source: pinterest

बीएसएफ जवानों ने उसे सुबह करीब 5:30 बजे पकड़ा जब वह कांटेदार तार की बाड़ पार कर रही थी

Image Source: lexica

महिला के पास से एक मोबाइल फोन और आभूषण बरामद किए गए जिनकी जांच की जा रही है

Image Source: lexica

महिला ने शरण लेने की इच्छा जताई और बताया कि उसे पाकिस्तान में खतरा महसूस होता है

Image Source: lexica

महिला के मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं कि यह घटना दुर्घटनावश थी या कोई साजिश

Image Source: lexica

यह घटना सीमा हैदर के मामले से मिलती-जुलती है, जिन्होंने 2023 में अवैध तरीके से भारत प्रवेश किया था

Image Source: Twitter

सीमा हैदर की तरह, महिला ने भी पाकिस्तान वापस जाने से मना किया था

क्योंकि उसे वहां अपनी जान का खतरा था.

Image Source: Facebook