राजस्थान अपनी रंग-बिरंगी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है राज्य का समृद्ध इतिहास आज भी जीवित है. यहां कई ऐतिहासिक धरोहरें हैं राजस्थान को किले और महलों का राज्य कहा जाता है राजधानी जयपुर में खूबसूरत किले और महल हैं. नाहरगढ़ किला, इनमें से एक प्रमुख आकर्षण है यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं ऐसे में क्या आप जानते हैं नाहरगढ़ किले का पुराना नाम क्या था अगर नहीं जानते तो आज जरूर जान लें पहले इस किले का नाम सुदर्शनगढ़ था लेकिन बाद में इसका नाम युवराज नाहर सिंह के नाम पर इस किले का यह नाम रखा गया.