भारत में राजस्थान को अपने ऐतिहासिक किलों और महलों के लिए जाना जाता है

यहां कई किले ऐसे हैं जहां देश- विदेश से लोग घूमने आते हैं

इन किलों का अपना इतिहास है

ऐसे में क्या आप यहां के सबसे बड़े और शानदार किले के बारे में जानते हैं

बता दें, जैसलमेर किला राजस्थान का सबसे बड़ा किला है

जैसलमेर किला 1156 ईस्वी में बना था

इस किले को राजा रावल जैसल द्वारा बनवाया गया था

ये किला किला पीले बलुआ पत्थरों से बना है

जैसलमेर के सुनहरे रेगिस्तान के साथ इसे सोनार किले के लिए भी जाना जाता है

यह किला राजस्थान से 76 मीटर ऊपर एक पहाड़ी पर स्थित है.