IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है. इस टीम का लगभग हर खिलाड़ी मैच जिताऊ साबित हो रहा है.

जोस बटलर टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. इस IPL में इनका औसत 40 और स्ट्राइक रेट 163 है.

बटलर के जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल इस सीजन दो फिफ्टी जड़ चुके हैं. इनका स्ट्राइक रेट भी 150 है.

संजू सैमसन कप्तानी और विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में भी मोर्चा संभाले हैं. वह 165 के स्ट्राइक रेट से 157 रन बना चुके हैं.

शिमरोन हेटमायर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. वह 185 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

युवा ध्रुव जुरेल भी प्रभावी रहे हैं. इनका स्ट्राइक रेट 182 है.

अश्विन ऑलराउंडर की भूमिका में हैं. बल्लेबाजी में 132 का स्ट्राइक रेट और गेंदबाजी में 6.95 की इकोनॉमी रेट है.

ट्रेंट बोल्ट पहले ओवर में विकेट चटकाने के लिए पहचाने जाते हैं. अब तक ये 6 विकेट चटका चुके हैं.

युजवेंद्र चहल के सिर पर्पल कैप सजी हुई है. इन्होंने इस सीजन में अब तक 11 विकेट लिए हैं.

संदीप शर्मा 6.82 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाज कर रहे हैं.
ये चार विकेट भी चटका चुके हैं.


Thanks for Reading. UP NEXT

IPL में अब तक इन टीमों की ओर से लगे हैं सर्वाधिक शतक

View next story