प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन के मौके पर खुलासा किया है कि वो साउथ की एक हसीना को डेट कर रहे हैं



प्रतीक बब्बर साउथ की एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी को डेट कर रहे हैं



दोनों ने P b का टैटू भी बनवाया है



प्रिया साउथ की फिल्म Kiss और Joru में नजर आ चुकी हैं



प्रिया बनर्जी ने जज़्बा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था



रिपोर्ट कि मानें तो प्रतिक और प्रिया एक दूसरे को लगभग एक साल से जानते हैं



प्रतीक और प्रिया की मुलाकात टीवी के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी



2019 में प्रतीक ने सान्या सागर संग शादी की थी



हालांकि प्रतीक और सान्या का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया



शादी को एक साल भी नहीं हुआ था प्रतीक और सान्या अलग-अलग रहने लगे थे