राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अंतिम पड़ाव की ओर



आज जम्मू-कश्मीर में एंट्री करेगी भारत जोड़ो यात्रा



शाम 5:45 बजे कठुआ के लखनपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी



30 जनवरी को तिरंगा झंडा फहराने के साथ ही श्रीनगर में यात्रा का होगा समापन



कन्याकुमारी से 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा का हुआ था आगाज



जम्मू-कश्मीर में राहुल की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जारी की एडवाइजरी



सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को दी सलाह- यात्रा पैदल की बजाय कार से करनी चाहिए



जम्मू के लखनपुर से कठुआ, हीरानगर, बनिहाल टनल होते हुए कश्मीर घाटी तक जाएगी यात्रा



भारत जोड़ो यात्रा का आज 128वां दिन



श्रीनगर में एक विशाल रैली के साथ यात्रा का होगा समापन



Thanks for Reading. UP NEXT

आज होगा मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के चुनावों की तारीखों का एलान

View next story