इन दिनों स्टार सेलेब्स अपने पर्सनल एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर करते हैं

राधिका ने भी हाल ही में बॉडी शेमिंग और अपनी वेट फ्लैक्चुएट जर्नी पर खुलासा किया

राधिका ने बताया कि उनके वजन बढ़ने पर लोगों ने उन्हें अपने तानों से कई बार अनकंफर्टेबल किया

फिर जब उन्होंने अपना वजन घटाया हैरानी की बात है कि लोग तब भी उनसे खुश नहीं हुए

वजन घटाने पर भी उन्हें ताने सुनने को मिले

ऐसे में राधिका को समझ आ गया कि लोग आपसे कभी भी खुश नहीं हो सकते हैं

बॉलीवुड बबल के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा कोई भी आपसे कभी भी खुश नहीं हो सकता

मैंने पटाखा के लिए वेट गेन किया था 12 किलो वजन बढ़ाने के दौरान लोगों ने मुझे शेम किया

जब अंग्रेजी मीडियम के लिए मैंने वेट घटाया तो भी मुझे सुनने के लिए मिल गया

ये होता ही रहा फिर समझ आ गया कि ये कभी खुश नहीं होंगे