पटियाला भारत के पंजाब राज्य में स्थित एक खूबसूरत शहर है

पटियाला पैग के लिए मशहूर यह स्‍थान शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहा

देश का पहला डिग्री कॉलेज मोहिंदर कॉलेज की स्‍थापना 1870 में पटियाला में ही हुई थी

आज यह पंजाब राज्‍य का पांचवा सबसे बड़ा जिला है

पटियाला की अपनी एक अलग संस्‍कृति है जो यहां के लोगों की विशेषता को दर्शाती है

इसके अलावा यहां पर कई खूबसूरत इमारतें भी हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं पंजाब के पटियाला शहर का पुराना नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो आज जान लीजिए

सप्त सिंधु, या सात नदियों की भूमि, पटियाला का पुराना नाम था.

जो बाद में बदलकर पटियाला के नाम से जाना जाने लगा.