भारत में पंजाब क्षेत्रफल के हिसाब 19वें स्थान पर आता है

पंजाब में 23 जिले हैं

इस राज्य का इतिहास काफी समय पुराना है

विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक सिंधू घाटी सभ्यता पंजाब के ज्यादातर हिस्से में फैली हुई है

ऐसे में क्या आप जानते हैं इस राज्य का नाम पंजाब क्यों रखा गया

बता दें, पंज और आब इन दो शब्दों से मिलकर बना है

पंज यानी पांच और आब मतलब पांच नदियों की भूमि है

पंजाब का नाम यहां बहने वाली पांच नदियों के नाम से जोड़कर बना है

ये नदियां हैं सतलुज, चिनाब, झेलम ब्यास और रावी

पंजाब में अब सिर्फ सतलुज, रावी और ब्यास नदी बहती हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

वीकेंड पर चंडीगढ़ घूमने का जरूर बनाएं प्लान

View next story