पंजाब के सीमावर्ती शहर फिरोजपुर में स्थित एक ऐतिहासिक किला है.

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABP LIVE AI

दो शताब्दी पुराने ऐतिहासिक फिरोजपुर किले को आम लोगों के लिए खोला जा रहा है

Image Source: ABP LIVE AI

इस ऐतिहासिक और वास्तुशिल्प दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल को 200 साल बाद लोगों के लिए खोला गया है.

Image Source: ABP LIVE AI

इस कदम के पीछे सिर्फ पर्यटन बढ़ाना ही नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय विरासत को फिर से जिंदा करना है.

Image Source: ABP LIVE AI

फिरोजपुर किला सिख साम्राज्य की 19वीं सदी की सैन्य वास्तुकला का एक उल्लेखनीय उदाहरण है.

Image Source: ABP LIVE AI

इसकी मजबूत रक्षात्मक विशेषताएं उस समय की रणनीतिक सूझबूझ को दर्शाती हैं.

Image Source: ABP LIVE AI

यह किला वीरता,राष्ट्रीय गौरव और ऐतिहासिक समझदारी का प्रतीक है.

Image Source: ABP LIVE AI

यह कदम युवाओं को देशभक्ति और गौरवशाली अतीत से भी जोड़ने का जरिया बनेगा

Image Source: ABP LIVE AI

फिरोजपुर किला न सिर्फ सिख साम्राज्य की सीमाओं का रक्षक था.

Image Source: ABP LIVE AI

बल्कि 1857 की क्रांति और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी इसका अहम योगदान रहा है.

Image Source: ABP LIVE AI