पंजाब में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज़ हो गई हैं

अरविंद केजरीवाल की AAP ज़ोर-शोर से चुनाव लड़ रही है

भगवंत मान को AAP ने पंजाब में CM का चेहरा बनाया है

आज इस बात का एलान केजरीवाल ने किया

पंजाब में सीएम फेस बनने पर भगवंत मान काफी भावुक हो उठे

मान ने डबल हौसले के साथ जनता के लिए काम करने की बात कही

पंजाब में चुनाव की तारीखें भी बदल गई हैं

पहले 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी

अब 20 फरवरी को पंजाब में वोटिंग होगी

चुनावी सर्वे में AAP पंजाब में सबसे आगे है