प्रियंका चोपड़ा दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक है

प्रियंका चोपड़ा बुल्गारी ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर हैं

शुक्रवार को रोम में कंपनी ने अपने होटल का उद्घाटन किया था

जहां पर प्रियंका चोपड़ा स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं.

इस खास मौके के लिए प्रियंका चोपड़ा Giambattista Valli Haute Couture N20 गाउन पहना था

इस खूबसूरत व्हाइट गाउन के साथ प्रियंका ने लाइट मेकअप किया था

प्रियंका ने बालों को दो चोटी में बांधा था इस स्टाइल में बेहद प्यारी लग रही थी

प्रियंका ने बड़े से पेंडेंट वाला एमराल्ड नेकलेस गले में पहना था जिससे उनका लुक कम्प्लीट हो रहा था

एक्ट्रेस के फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं

कुछ यूजर्स का कहना है कि प्रियंका की सुंदरता की तारीफ करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है सच में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं