मैच में इस्तेमाल होने वाली गेंद काफी महंगी होती है

क्रिकेट मैच में फॉरमेंट के हिसाब से गेंद का चयन होता है

टेस्ट मैच में रेड, टी-20 या वनडे में वाइट लेदर बॉल होती है

अब पिंक बॉल का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है

यह फॉर पीस लेदर बॉल होती है

यह टू पीस से अलग और महंगी होती है

टी-20 या वनडे में हर पारी के लिए एक गेंद दी जाती है

आमतौर पर मैच में कूकाबुरा की टर्फ वाइट बॉल इस्तेमाल होती है.

इसकी कीमत करीब 15 हजार है.

कई वेबसाइट्स पर यह 13 से 17 हजार रुपये तक की भी है