एलोवेरा के पौधे से आप आसानी से जेल बना सकते हैं

एलोवेरा की पत्‍तियां मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होती हैं

एलोवेरा स्‍किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है

एलोवेरा जेल बनाने के लिए सबसे मोटी पत्ती लें

एलोवेरा की पत्ती को बीच से क्यूब्स की शेप में काट लें

जेल को चम्‍मच की मदद से निकालें और एक बाउल में भरकर रख लें

किसी साफ ब्लेंडर की मदद से इसका स्मूद जेल बनाकर तैयार करें

इसमें विटामिन सी और ई के कुछ कैप्‍सूल मिला लें

विटामिन सी और विटामिन ई में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं

इसे फ्रिज में स्टोर करके रखें