अक्सर लाख कोशिशों और मेहनत के बावजूद इंसान के हाथ में रुपया-पैसा नहीं टिकता है.



ऐसे लोग हमेशा भाग्य को कोसते रहते हैं.



स्वामी प्रेमानंद महाराज ने एक ऐसा सरल उपाय बताया है,



जिसके प्रयोग से धन की तिजोरी भर जाती है और आदमी मालामाल हो जाता है.



प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि भगवत नाम में इतना सामर्थ्य है कि



उसे जपने से हर मुश्किल दूर हो जाती है. सांसारिक संपत्ति, धन खुद चलकर आता है.



मन में ईश्वर का नाम लेते रहें. कृष्ण, राधा का नाम जपते रहें.



अच्छे कर्म करें. दूसरों की सेवा करें. आपकी तकदीर बदल जाएगी.