प्रतीक बब्बर संग रिलेशनशिप को लेकर प्रिया बनर्जी चर्चा में हैं



वैलेंटाइन डे दोनों ने अपने रिलेशनशिप की घोषणा की है



प्रिया बनर्जी बॉलीवुड की बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं



ऑल्ट बालाजी की बेकाबू वेब सीरीज से एक्ट्रेस को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी



सीरीज में एक्ट्रेस के बोल्ड सींस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं



पश्चिम बंगाल की रहने वाली प्रिया के पिता एक मशहूर बिजनेसमैन हैं



एक्ट्रेस ने कनाडा से अपनी पढ़ाई पूरी की और एक्टिंग में आ गईं



प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू और तमिल फिल्मों से की थी



ऐश्वर्या राय के साथ प्रिया फिल्म जज्बा में नजर आ चुकी हैं



इसके अलावा उन्होंने फिल्म बार-बार देखो में भी काम किया था



प्रिया सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं