कौन हैं सपना चौधरी को टक्कर देने वाली प्रांजल दहिया

हरियाणवी डांसर का जब जिक्र होता है तो जहन में सपना चौधरी ही आती है

अब हरियाणवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा प्रांजल दहिया भी हर तरफ छाई हुई हैं

हरयाणवी इंडस्ट्री में प्रांजल दहिया को सपना चौधरी के टक्कर का माना जा रहा हैं

सोशल मीडिया पर उनके वायरल गाने और वीडियो धमाल मचा रहे हैं

प्रांजल दहिया एक हरियाणवी अभिनेत्री हैं

उनके गाने 52 गज का दामन और जिप्सी ने लोगों को दीवाना बना दिया है

सोनीपत की रहने वाली प्रांजल दहिया बचपन से ही डांस का शौक है

टिक टॉक के जरिए प्रांजल सोशल मीडिया पर फेमस हुईं और उन्हें इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला

इंस्टाग्राम पर प्रांजल के 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं