प्राची देसाई ने कसम से सीरियल से छोटे पर्दे पर कदम रखा था

प्राची आज यानी 12 सितंबर को अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं

प्राची ने छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे का रुख किया

प्राची ने रॉक ऑन और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों में काम किया

प्राची 35 की हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक शादी नहीं की है

प्राची की लाइफ में दो-दो बार प्यार ने दस्तक दी

प्राची अपने प्यार को सरप्राइज देने दूसरे देश पहुंच गई थीं

लेकिन जिस शख्स के लिए वो विदेश गईं वो वहां था ही नहीं

ये पता चलते ही प्राची का दिल बुरी तरह से टूट गया था

प्राची अक्सर धोखा देने वाले को साइलेंट ट्रीटमेंट देती हैं