हिंदू धर्म में सुबह शाम पूजा में दीपक जलाने की परंपरा बहुत पुरानी है.



कुछ लोग देवी-देवताओं की पूजा में अगरबत्ती या धूपबत्ती का भी इस्तेमाल करते हैं.



आइए जानते हैं अगरबत्ती या दीपक, पूजा में क्या जलाना शुभ?



पूजा में नियमित रूप से घी या तेल का दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है.



दीपक के धुएं से वातावरण में मौजूद हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाते हैं.



आमतौर पर अगरबत्ती बांस की बनाई जाती हैं.



हिंदू धर्म में बांस को पूजा में जलाना शुभ नहीं माना जाता है.



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बांस जलाने से वंश वृद्धि नहीं हो पाती है.



इसलिए बांस की बनी अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए.



पूजा में धूपबत्ती या दीपक जलाना शुभ होगा.