पितृ पक्ष में ऐसे बहुत सारे कार्य करने से परहेज किया जाता है



जिन्हें आम दिनों में खुशी-खुशी करते हैं.



आइए जानते हैं पितृ पक्ष में क्यों नहीं किए जाते हैं शुभ काम?



ऐसी मान्‍यता है कि पितृ पक्ष के दौरान



कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य करने से पितरों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है.



कहा जाता है कि यम देव भी पितरों को अपने परिवार वालों से मिलने से नहीं रोक पाते हैं,



और किसी न किसी रूप में हमारे पूर्वज हम से मिलने आते हैं.



ऐसे में वे हमें शोक मनाता देख ज्यादा खुश होंगे या फिर



हमें खुशहाल देख कर उनकी आत्मा शांत होगी.



पितरों की आत्मा तब ही शांत रहेगी जब वह अपने परिवार के लोगों को खुश देखेंगे.



इस बीच कोई भी मांगलिक कार्य इसलिए नहीं किया जाता है क्योंकि



सितारे डूबे हुए होते हैं और इस अवस्था में कोई शुभ मुहूर्त नहीं निकल पाता है.