ज्योतिष अनुसार,पितृ दोष सबसे बड़ा दोष माना जाता है.



अगर आपकों पितृदोष है तो ये उपाय उसके निवारण मे मददगार साबित हो सकते हैं.



आइए जानते है की कैसे आप पता कर सकते है कि पितृ दोष पुराना है या हाल का,



ये इस प्रकार हम जान सकते हैं.



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और शनि का संबंध हो,



तो वह हाल की ही पीढ़ियों का पितृ दोष माना जाता है.



या अगर सूर्य का संबंध राहु-केतु से हो,



तो इसका मतलव नाराजगी लंबी है पितृो की,



पितरों की रुष्टता आप कुछ विधियों से आप दूर कर सकते है.



इस विधि को घर का बैटा या दामाद ही कर सकता है.