हमेशा ध्यान रखें कि जीवन में अच्छा समय लाने के लिए बुरे वक्त से लड़ना ही पड़ेगा

हमेशा ध्यान रखें कि जीवन में अच्छा समय लाने के लिए बुरे वक्त से लड़ना ही पड़ेगा

बुरा वक्त आपकी परीक्षा लेगा. इस दौरान भटकें नहीं.भविष्य के लिए खुद को तैयार करें



वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा. कभी अपने अच्छे विचारों को ना छोड़ें. इसी से आपकी पहचान होगी



संघर्षों में सबसे पहले करीबी साथ छोड़ जाते हैं. जो बुरे वक्त में साथ हैं. वही आपके अच्छे दोस्त हैं



ये संघर्ष असल में आपके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने आते हैं



बुरे वक्त में ही आपको सही और गलत की पहचान हो पाती है



जो किसी चीज की कदर नहीं करते. संघर्ष उन्हें हर छोटी-बड़ी चीज-रिश्तों की कदर करना सिखाता है



जिन गलतियों की वजह से बुरा वक्त आया है उन्हें सुधारें. और एक नई शुरुआत करके आगे बढ़े



संघर्षों में अपनी किस्मत ना कोसें. धैर्य़, धीरज, सब्र को अपने जीवन का मूल मंत्र बना लीजिए



सघंर्षों में निराश ना हों. हार ना मानें. क्या पता आपके जीवन का सबसे अच्छा मौका आपकी राह देख रहा हो

सघंर्षों में निराश ना हों. हार ना मानें. क्या पता आपके जीवन का सबसे अच्छा मौका आपकी राह देख रहा हो

Thanks for Reading. UP NEXT

Feng Shui Turtle: इस कछुए ने बनाया अनुष्का शर्मा को एक्ट्रेस?

View next story