तेजस्वी प्रकाश आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं है
तेजस्वी ने कई टीवी शो में काम किया है लेकिन शो पहरेदार पिया की वजह से चर्चा में आई थी
दरअसल, शो पहरेदार पिया की में दीया यानी तेजस्वी ने 9 साल के बच्चे से शादी की थी
शो में 9 साल के बच्चे का 18 साल की लड़की पर दिल आने लगना
वो छिप-छिप कर दीया की फोटो क्लिक करने लगा था
ये सीन दर्शकों देखना बिल्कुल पसंद नहीं आए थे
जिसकी वजह से लोगों ने इस शो के खिलाफ अभियान छेड़ दिया
उन्होंने आपत्ति जताई कि बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा
इस ऑनलाइन याचिका पर हजारों लोगों ने साइन किया था
इस शिकायत में ऐसे कंटेंट को लेकर सख्त कदम उठाए जाने की मांग की गई थी
जिसके बाद इस शो को रातों-रात बंद कर दिया गया था