पत्रलेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं

पत्रलेखा मेघालय के शिलॉन्ग की रहने वाली हैं

पत्रलेखा के पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे

पत्रलेखा के पिता भी चाहते थे कि उनकी बेटी CA बने

लेकिन पत्रलेखा का मन शुरू से ही अभिनय की ओर था

अपने स्कूल से लेकर कॉलेज तक पत्रलेखा हमेशा प्ले और स्टेज शो में हिस्सा लिया करती थीं

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वो अभिनय के लिए भी कोशिश करती थी

इसी दौरान उन्हें टीवी एड में काम करने का मौका भी मिल गया था

टीवी एड से करियर शुरू करने वाली पत्रलेखा को पहली फिल्म मिली 'सिटी लाइट्स'

इस फिल्म में उन्होंने राजकुमार राव के साथ काम किया था और आज तक वो उनके साथ हैं