शाहरुख खान का नाम दुनिया के 5 सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में शुमार है

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की नेट वर्थ $770 मिलियन है



अभिनेता हर साल लगभग $38 मिलियन कमाते हैं



रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग खान एक मूवी के लिए 120 करोड़ रुपये फीस लेते हैं



इसके अलावा विज्ञापनों से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं



इसके अलावा शाहरुख के पास करीब 12 लग्जरी गाड़ियां हैं



रिपोर्ट्स अनुसार शाहरुख़ खान का घर मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये है



अलीबाग में उनका फार्महाउस है जो 20 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है



दुबई में भी 18 करोड़ का घर है



इसके अलावा लंदन और इंग्लैंड में भी करोड़ों की कीमत का घर है