पारुल गुलाटी का जन्म 6 अगस्त साल 1994 को रोहतक हरियाणा में हुआ था
पारुल गुलाटी ने शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के रोहतक से की है,हालांकि स्कूल के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है
लन्दन के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट RADA से पारुल गुलाटी ने ग्रेजुएशन की है
पारुल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी सीरियल ये प्यार ना होगा कम से की थी
पारुल ने पंजाबी फिल्मी में अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2012 फिल्म बुराहा से की थी
पारुल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल 2018 में वेब सीरीज हक़ से डेब्यू किया था
पंजाबी फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा पारुल गुलाटी कई रियालिटी शो में नजर आ चुकी हैं
गुलाटी गुलाटी ने 100 से ज्यादा विज्ञापनों में एक्टिंग की है
पारुल गुलाटी को जैज़, हिप हॉप और बैले सहित कई तरह के डांस आते है