राघव और परीणीति चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं

दरअसल, दोनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं

परी और राघव ने 24 सितंबर को शादी की थी

वहीं अब परिणीति के गृहप्रवेश का एक वीडियो जम के वायरल हो रहा है

राघव के घर में परी का हुआ बैंड बाजों के साथ ग्रैंड वेलकम

चड्ढा परिवार ने गृह प्रवेश में अपनी बहू से पूरी करवाई सारी रस्में

गृह प्रवेश में सारी रस्मों के स्टेप्स को फॉलो कर परी ने अपने ससुराल में खूब इंजॉय किया

ऐसे हुई परी और राघव की कंगना खुलाई की रस्म

राघव और उनके घर वाले परी से बहुत प्यार करते हैं

परिणीति चोपड़ा अपने ससुराल में बेहद खुश हैं वीडियो के एंड में वो कहती हैं बेस्ट फैमली इन द वर्ल्ड