परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध गए

इस शाही शादी के बारे में हर डिटेल जानने के लिए फैंस बेताब है

परिणीति और राघव की शादी अदयपुर के लीला पैसेस में हुई

परिणीति ने इस दौरान राघव के सामने एक शर्त रख दी

इस मौके पर परिणीति और राघव के सभी रिश्तेदार मौजूद थे

परिणीती ने राघव से कहा कि चाहे कुछ भी हो वो हमेशा सही होंगी

राघव ने होने वाली बीवी की इस शर्त को आराम से मान लिया

परी और राघव की शादी की रस्में 22 सितंबर से शुरू हो गई थी

रिपोर्ट कि मानें तो परी-राघव दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन करेंगे

राघव और परी हनीमून पर कहां जाएंगे इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है