परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ड्रीमी वेडिंग का हैंगओवर अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है

इसी बीच परिणीति और राघव से जुड़े नए- नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं

शादी के बाद हर किसी की नजर परी और राघव के रिसेप्शन पर टिकी है

इसी बीच कपल के वेडिंग रिसेप्शन की इनविटेशन कार्ड भी लीक हो गई है

जी हां यही है परिणीति और राघव के रिसेप्शन की वायरल इनविटेशन कार्ड

इस कार्ड के अनुसार 30 सिंतबर को ताज चंडीगढ़ में कपल का रिसेप्शन होगा

परिणीति-राघव का ये रिसेप्शन दिन में होने वाला है

क्योंकि वायरल रिसेप्शन कार्ड में लंच की बात कही गई है

हालांकि वायरल रिसेप्शन कार्ड में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि तो कपल ही कर सकता है

इसके अलावा दिल्ली और मुंबई में भी कपल के रिसेप्शन की बाद कही जा रही है