गर्मी की छुट्टियों का समय बच्चों के लिए नई आदतें डालने का बेहतरीन मौका होता है

इस दौरान बच्चों को पढ़ने की आदत डालें

कई विषयों की किताबें पढ़ने से बच्चों का ज्ञान बढ़ता है

गर्मियों में सुबह और शाम के समय टहलना, साइकिल चलाना या पार्क में खेलना

उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है

बच्चों को घर के छोटे-मोटे कामों में भी शामिल करें

जैसे कि बागवानी करना, कमरे को साफ रखना

पेंटिंग, संगीत, या खेल हो इन आदतों से

वे न केवल छुट्टियों का आनंद लेंगे

बल्कि एक स्वस्थ और मजेदार जीवन भी अपनाएंगे