पोलियो वैक्सीन या ड्रॉप्स बच्चे के लिए बहुत जरुरी होता है

पोलियो लाइलाज बीमारी है क्योंकि इसमें होने वाला लकवा ठीक नहीं हो सकता है

शिशु के जन्म के आधे घंटे बाद पोलियो पिलाया जाता है

एमएमआर टीकाकरण या खसरा,कण्ठमाला और रूबेला टीका

समय से पहचान न होना बच्चो को जाम की खतरा होता है

डीटीपी जिसका पूरा नाम डिप्थीरिया,टेटनस,पर्टुसिस है

इस टीके को 11 वर्ष के बच्चों को लगाया जाता है

हेपेटाइटिस-ए का टीका छह महीने के अंतराल पर दो बार लगाया जाता है।

मेनैक्ट्रा टीका, मेनिंगोकोकल रोग से बचाने में मदद करती है

इस टिका की खुराक 9 से 23 महीने की उम्र के बच्चों को दिया जाता है

Thanks for Reading. UP NEXT

ऐसे बनाएं बच्चे का टिफिन, आपको बताएंगे शेफ

View next story