अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पापांकुशा एकादशी 25 अक्टूबर 2023, बुधवार को है.

पापांकुशा एकादशी पर विष्णु पूजा के लिए सुबह 06.28 से सुबह 09.16 तक शुभ मुहूर्त है.

पापांकुशा एकादशी का व्रत पारण 26 अक्टूबर 2023 को सुबह 06.28 से सुबह 08.43 किया जाएगा.

पापंकुशा एकादशी के दिन भूमि, गौ, अन्न, जल खड़ाऊं, वस्त्र, छत्र आदि का दान करते हैं, उन्हें यम के दर्शन नहीं होते.

वहीं एकादशी पर जो लोग मंदिर के काम में दान, धर्मशाला, प्याऊ आदि बनवाते हैं, उन्हें नरक के कष्ट नहीं भोगने पड़ते.

पापांकुशा एकादशी पर विष्णु जी का केसर मिश्रित जल से अभिषेक करने पर आर्थिक सुख में वृद्धि होती है.

वहीं इस दिन शाम को तुलसी में घी का दीया लगाकर 11 परिक्रमा करने से बैकुंठ लोक में स्थान मिलता है.

एकादशी के दिन किसी को अपशब्द न कहें, चावल न खाएं तुलसी में जल न डालें, इससे लक्ष्मी जी नाराज होती हैं.