पंकज त्रिपाठी भारतीय सिनेमा के एक अनमोल सितारे के रूप में उभरे हैं

एक्टर को हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया

पंकज ने फिल्म मिमि में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रोल के लिए खिताब पाया है

अब एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया

एक्टर ने अपनी फैमिली संग भी तस्वीर पोस्ट की

इस पोस्ट के साथ पंकज त्रिपाठी ने रामदरश मिश्र की कविता की कुछ पंक्तियां लिखी

बनाया है मैंने ये घर धीरे-धीरे, खुले मेरे ख़्वाबों के पर धीरे-धीरे

किसी को गिराया न ख़ुद को उछाला, कटा ज़िंदगी का सफ़र धीरे-धीरे

जहाँ आप पहुँचे छ्लांगे लगाकर, वहां मैं भी आया मगर धीरे-धीरे

पंक्तियों के साथ उन्होंने अंतिम में लिखा- आभार आप सभी को नमस्कार