हिंदू धर्म में शुभ काम से पहले पंचदेव की पूजा का विधान है, इनके पूजा के बिना कार्य संपन्न नहीं होते.

सूर्य, भगवान गणेश, शिव जी, मां दुर्गा और विष्णु जी को पंचदेव माना गया है.

ग्रंथों के अनुसार मांगलिक कार्यों से पहले पंचदेव के पूजन
से सारे कार्य बिना किसी विघ्न बाधा के पूरे हो जाते हैं.


पंचदेव वायु, जल, अग्नि, पृथ्वी और आकाश का प्रतीक हैं. सृष्टि का निर्माण इन्हीं पांच तत्वों से मिलकर हुआ है.

गणेश जी जल तत्व, श्री विष्णु जी वायु तत्व, शिवजी पृथ्वी तत्व
देवी दुर्गा अग्रि तत्व और सूर्य देव आकाश तत्व माने गए हैं.


हमारे जीवन में जल का विशेष महत्व है इसलिए हर शुभ कार्य से पहले जल तत्व के अधिपति गणेश जी की पूजा की जाती है.

कम्र अनुसार पंचदेवों में सबसे पहले श्री गणेश, मां दुर्गा, शंकर कम्र अनुसार पंचदेवों में सबसे पहले श्री गणेश, मां दुर्गा, शंकर

पंचदेवों में प्रत्येक देवता का अपना मंत्र होता है जिसके द्वारा शुभ कार्य से पहले उनका आह्वान किया जाता है.