एयरपोर्ट पर सलवार सूट पहने एलिगेंट लगीं पलक तिवारी
पलक तिवारी अपने बिजली गाने के बाद से बिजली गर्ल कही जाने लगी हैं
उन्हें वेस्टर्न लुक में अक्सर कहर ढाते देखा गया है
हालांकि, हाल ही में एयरपोर्ट पर उन्हें सिंपल सोबर लुक में स्पॉट किया गया
पलक तिवारी ने आसमानी रंग का चिकनकारी सूट पहना हुआ था
इंडियन लुक और ओपन हेयरस्टाइल में पलक बेहद खूबसूरत दिख रही हैं
उन्होंने स्माइलिंग फेस के साथ कैमरे में देखते हुए कई तस्वीरें क्लिक कराईं
बिजली सॉन्ग के बाद पलक तिवारी की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है
वह जल्द सलमान खान संग किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी
पलक तिवारी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं