इस समय सोशल मीडिया पर लोकल मैच का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है

जिसमें तीन स्टंप में से मिडिल स्टंप पूरी तरह झुका हुआ हैं

तो वहीं बेल्स लैग और ऑफ स्टंप पर बिना गिरे टिकी हुई हैं

उस फोटो ने हर किसी को हैरान कर दिया है

इसे लेकर एक ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है

उसमें लिखा है कि अंपायर ने इस स्थिति में बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया

इसे लेकर लोगों को काफी कम्फयूजन हो रही है

कुछ लोग उस खिलाड़ी को आउट बता रहे हैं तो कुछ अंपायर के फैसले से सहमत है

क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी के अनुसार नियम 29.1 के मुताबिक दोनों में से एक बेल्स के गिरने पर ही आउट करार दिया जा सकता है

या तो एक स्टंप के पूरी तरह से गिरने पर आउट करार दिया जा सकता है 

Thanks for Reading. UP NEXT

7 भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल थामा अपने हमसफर का हाथ, जानिए किसने किसने की शादी

View next story