बॉलीवुड के पावर कपल में शामिल हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

ऑडियंस कपल की जोड़ी पर काफी प्यार लुटाती है

लेकिन आलिया भट्ट की सौतन की वापसी हो गई है

वो सौतन कोई और नहीं बल्कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो की डफली है

सुनील ग्रोवर के फीमेल अवतार और रणबीर कपूर का काफी पुराना नाता है

शो के दौरान सुनील ग्रोवर के फीमेल अवतार ने रणबीर कपूर के साथ खूब रोमांस किया है

गुत्थी और रिंकू का रणबीर के साथ रोमांस तो ऑडियंस ने देखा ही है

शो के दौरान रणबीर और उनकी पहली पत्नी का रोमांस जाग उठा

एनिमल फिल्म के तर्ज के अनुसार दोनों दादाजी के बंगले में जाकर रोमांस भी किया

परफॉर्मेंस के दौरान डफली ने खुद को भाभी 2 प्रो मैक्स का टैग देकर एनिमल का सीन रिक्रिएट किया

रणबीर कपूर और सुनील ग्रोवर के इस परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर दिया