समय रैना के पापा जम्मू में हैं, कॉल करके बेटे से की थी इमोशनल बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insta/maisamayhoon

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडिया पाकिस्तान देश में टेंशन बढ़ गई है

Image Source: Insta/mygovindia

इस बीच समय रैना ने जम्मू में पिता से इमोशनल बातों को मैसेज में अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया

Image Source: Insta/maisamayhoon

इस मैसेज में लिखा- मेरे पिता ने आज रात जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए कॉल किया

Image Source: Insta/maisamayhoon

इस दौरान समय ने मुंबई की खिड़की से झांकते हुए सोचा कि क्या पड़ोसी का भी कोई जम्मू में हैं

Image Source: Insta/maisamayhoon

उनके घरों की लाइट जल रही हैं शायद उसके फैमिली का कोई उस जंग में शामिल होने गया है

Image Source: Insta/maisamayhoon

या उस सैनिक का बेटा जो अगली सुबह अपने पिता से बात करने के लिए जागा हुआ है

Image Source: Insta/maisamayhoon

उनके पिता ने उनसे सिंपल और शांत आवाज में बिना किसी टेंशन के आराम से सोने के लिए कहा

Image Source: Insta/maisamayhoon

उनके पिता ने कहा - इंडियन आर्मी के पास सब कंट्रोल में हैं

Image Source: Insta/maisamayhoon

आखिर में समय ने लिखा - इंडियन आर्मी और उनके काम को हम सलाम करते हैं

Image Source: Insta/maisamayhoon