खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आ सकते हैं ये सेलेब्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 15वें सीजन की तैयारियां चल रही हैं

Image Source: imdb

जल्द ही यह शो दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है

Image Source: imdb

बात दें कि इस शो की शुरुआत की डेट और थीम की अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है

Image Source: imdb

खबरें आ रही हैं कि दो फाइनल कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं

Image Source: imdb

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने टीवी शो झनक के कृषाल आहूजा से संपर्क किया है

Image Source: @krushalahuja9

साथ ही बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी से भी बातचीत की खबरें आ रही हैं

Image Source: @digvijay_rathee

अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि दिग्विजय शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं

Image Source: imdb

खबरों के मुताबिक बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट अविनाश मिश्रा का भी नाम शामिल है

Image Source: @avinash_world

इंडिया फोरम की माने तो मेकर्स ने मैडम सर फेम गुल्की जोशी से बातचीत की है

Image Source: @gulki_joshi