पंचायत सीरीज के सचिव जी रीयल लाइफ में हैं करोड़पति, जानें नेटवर्थ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jitendrak1

पंचायत सीजन 4 वेब सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Image Source: jitendrak1

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का सीजन 4 इस साल 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है

Image Source: jitendrak1

जितेंद्र कुमार ने पंचायत के अभी तक के सभी सीजन में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है

Image Source: jitendrak1

वहीं अगर सचिव जी की पंचायत से हुई कमाई की बात करें तो

Image Source: jitendrak1

एक्टर ने पंचायत के पहले के दो सीजन के लिए प्रति एपिसोड 50,000 रुपये वसूले थे

सीरीज की सीजन 3 की बात करें तो जितेंद्र ने इसमें प्रति एपिसोड के 70,000 रुपये चार्ज किए थे

Image Source: jitendrak1

बता दें एक्टर के पास मुंबई में खुद का आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों में है

Image Source: jitendrak1

जितेंद्र के पास मर्सडीज बेंज जीएलएस 350 डी,टॉयटा फॉर्च्यूनर जैसी कई महंगी कारें भी हैं

Image Source: jitendrak1

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र की कुल नेटवर्थ 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है

Image Source: jitendrak1