नैंसी त्यागी का झूठ पकड़ा गया, ये रहा पक्का सबूत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nancytyagi___

नैंसी त्यागी कांस 2025 में पहने गए आउटफिट को लेकर विवादों में आ गई हैं

Image Source: @nancytyagi___

दरअसल, नैंसी ने दावा किया था कि ये ड्रेस उन्होंने खुद बनाई है, क्योंकि ये कलर उनकी मम्मी को पसंद है

Image Source: @nancytyagi___

अब, सिंगर नेहा भसीन ने वैसे ही आउटफिट में अपनी तस्वीर शेयर कर नैंसी के दावों को झूठा करार दिया है

Image Source: @nehabhasin4u

नेहा का कहना है कि नैंसी ने वो ड्रेस नहीं बनाई है बल्कि मुंबई के एक स्टोर से खरीदा है

Image Source: @nehabhasin4u

वहीं स्टोर के मालिक का कहना है कि कान फिल्म फेस्टिवल से पहले नैंसी ने वो ड्रैस 25 हजार में खरीदी थी

Image Source: @nancytyagi___

स्टोर मालिक ने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है कि उन्होंने हमसे ड्रेस खरीदी

Image Source: @nancytyagi___

उन्होंने खरीद ली अब वो कुछ भी करें, लेकिन ये हमारी डिजाइन है

Image Source: @nancytyagi___

उन्होंने ये खुद नहीं सिली है जैसा वो क्लेम कर रही हैं

Image Source: @nancytyagi___

उन्होंने जो केप पहना है, वो हमारा नहीं है, शायद वही उन्होंने बनाया होगा

Image Source: @nancytyagi___