एक्टर आशिम गुलाटी इन दिनों अपनी फिल्म मर्डर मुबारक को लेकर चर्चा में हैं

पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान के साथ आशिम गुलाटी भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं

अभिनेता ने फिल्म में दमदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीता है

इसी दौरान आशिम ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए करिश्मा कपूर को अपनी बचपन की क्रश बताया

मर्डर मुबारक में करिश्मा कपूर भी नजर आई हैं

अभिनेता ने अपनी बचपन की क्रश के साथ
अपने पहले शूट का एक्सपीरियंस भी शेयर किया


अभिनेता का कहना है करिश्मा कपूर के साथ शूटिंग के दौरान वह काफी घबराए हुए थे

करिश्मा ने इस दौरान आशिम की काफी मदद की और उन्हें कंफर्टेबल फील कराया

अभिनेता आशिम गुलाटी वेब सीरीज ताज डिवाइडेड बाय ब्लड में भी नजर आ चुके हैं

इस दौरान एक्टर को सलीम के किरदार के देखा गया जिसे ऑडियंस ने काफी प्यार दिया